गायघाट पीएचसी में टीवी मुक्त भारत बनाने के प्रयास पर दिया गया जोर : मौजूद रही दर्जनों आशा कार्यकर्ता

TV24 News: गुरुवार को गायघाट पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों को टीकाकरण को सुधरित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कमियों को भी बताया गया, इसके अलावा TV बीमारी सम्बंधित जानकारी भी दि गई.

आपको बता दें कि सरकार द्वारा टीवी मुक्त भारत बनाने के प्रयास पर भी जोर दिया गया मौजूद आशा कर्मियों को TV बीमारी के लक्षण और बचाव सम्बंधित जानकारी दी गई.

गायघाट पीएचसी मैनेजर ओबेद अंसारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण और टीवी सम्बंधित जानकारी दी गई साथ ही जो कमियां थी उसे भी बताया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार, ओबेद अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.