बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर : बचाते-बचाते NH से नीचे जा पलटी

TV24 News: मुज़फ़्फ़रपुर- दरभंगा nh57 स्थित बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बेनिबाद कट के समीप सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को तेज़रफ़्तार कार ने टक्कर मारी, इस दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी हो गया. हालांकि कार चालक ने बहुत बचाने का प्रयास किया और NH किनारे कार लेकर गड्ढे में जा गिरी. बताया गया कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ. वंही सूचना के बाद मौके पर पहुचीं बेनिबाद थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार, घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पहुँचाया और आगे की कारवाई में जुट गई. घायल बाइक सवार की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है.