सेनिया, गोदनपट्टी और लोहबन्दरा में डीलर पर दो महीना का राशन गबन का आरोप...
गायघाट: प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर सूरा पंचायत के सेनिया, गोदनपट्टी और लोबंदरा के लोग पिछले दो महीने से राशन वितरण के इंतजार में है। गावँ के रहने वाले कार्डधारियों ने बताया कि डीलर अरुण राय ने जून महीने में ही पॉश मशीन पर केवाईसी के नाम पर अंगूठे का निशान लगवा लिया। जिसके बाद लोगों ने राशन की मांग की तो बहाने बाजी करते हुए बात को टालते रहे। डीलर ने कहा कि उपरबसे ही राशन नही आ रहा है, केवाईसी होगा तब राशन आएगा फिर वितरण होगा। लोग पिडीएस दुकानदार अरुण राय के इस झांसा को जब तक समझते तब तक वह जुलाई महीने का भी अंगूठा लगवा लिया।
जब ग्रामीणों को पता चला कि आसपास के गांवों में व आसपास के डीलरों के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है तो वे लोग पता लगाने लगे कि यहां राशन वितरण किस कारण नही हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की तब जा कर पता चला कि डीलर के ऊपर करीब चार सौ क्विंटल राशन का ओवर ड्यू चल रहा है। जिसके कारण उसे राशन का आवंटन नही मिल रहा है और वह अंगूठा लगाकर उसे ही मैनेज करने में जुटा हुआ है।
सेनिया के रहने वाली कार्डधारी संगीता देवी ने कहा कि दो महीने का राशन डीलर बेच दिया कोई पूछने वाला नही है, सब ग़रीब का ही राशन खाता है। वही इस मामले को लेकर ग्रामीण विनय राय, रौशन राय, किशोरी राय, डोमन राय व झड़ी राय ने कहा कि जिला में शिकायत कर चुके है लेकिन अब तक न कोई जांच हुई न कोई करवाई। मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि जांच कर आवश्यक करवाई की जाएगी।