गायघाट: पति पत्नी में विवाद, पत्नी की हत्या, प्राथिमिकी दर्ज


गायघाट: थाना क्षेत्र के गौसनगर में सनकी पति ने अपने ही अधेड़ पत्नी की हत्या कर दी। पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था। शुक्रवार की देर रात जितेंद्र राय व उसकी पत्नी ललिता देवी में विवाद हुआ। जिसके बाद शनिवार की सुबह अधेड़ महिला की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। 

वहीं थाने में आवेदन देकर मृतिका के पिता क्षेत्र के ही पटशर्मा निवासी राजकुमार राय ने अपने दामाद के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है।