गायघाट: प्रखंड के केवटसा पंचायत स्थित विशाल बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित "मिलन समारोह" में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारधारा से प्रभावित हो कर गायघाट विधायक निरंजन राय की उपस्थिति में भाजपा के कई कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए।

इस अवसर पर केवटसा के अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पहलवान सहनी, विजय मंडल, रविशंकर कुमार सिंह, सुनीता सहनी, हनुमान सहनी, पुनीता देवी आदि कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

समारोह में प्रखंड राजद अध्यक्ष पांचू महासेठ, जिला प्रवक्ता अरविंद राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव वकील सहनी, जिला महासचिव फूलबाबू राय, अशोक कुमार, प्रवक्ता शिवशंकर राय, प्रधान महासचिव राहुल यादव, मीडिया प्रभारी मो. रेहान शेख, राजद नेता हीरा राय, पुष्पक कुमार सिंह, नंदकिशोर ठाकुर, अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, अनुसूचित अध्यक्ष हरेंद्र राम, पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र राय, अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष भरत पासवान, पवन राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मिलन समारोह में नेताओं ने राजद की विचारधारा और नीतियों की सराहना की और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।