केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद से मुलाक़ात, क्षेत्र के समस्याओं से कराया अवगत...
मुज़फ़्फ़रपुर: केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री व मुज़फ़्फ़रपुर सांसद डॉ राजभूषण चौधरी निषाद के मुज़फ़्फ़रपुर स्थित आवास पर गायघाट के हत्था टोला निवासी डॉ राशिद इक़बाल चाँद व डॉ अज़हर ने मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र में आम जनता को हो रही मूलभूत समस्याओं के बारे में जानने के लिए डॉ निषाद ने उन्हें मिलने को बुलाया था।
वहीं डॉ राशिद इक़बाल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही मुख्य समस्या को लेकर उनसे बातचीत की गई है। हनुमाननगर से काँटा होते हुए जाँता - लोहरखा जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। जिससे आम जनता को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं मधुरपट्टी, कोदई-हरपुर व मुन्नी पुल के संदर्भ में भी जानकारी दी। डॉ अजहर ने बताया कि मंत्री जी ने पूरा वक्त दिया, क्षेत्र के समस्याओं के बारे में जाना व जल्द ही क्षेत्र में आकर जनता से मिलने की बात कही।