तेजस्वी के कार्यक्रम में पहुंचे गायघाट के युवा नेताओं की टीम, मुलाकात कर बताई...
मुजफ्फरपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार और मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेताओं से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
तेजस्वी यादव ने इस दौरान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार हमसे डरते हैं क्या? जब बिहार की विकास की बात हो तो किसी से भी लड़ लेंगे।” उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला और कहा, "प्रशांत किशोर का यह कहना कि वे सत्ता में आते ही एक घंटे में शराबबंदी खत्म कर देंगे, जबकि ये महज एक राजनीतिक स्टंट है। यह एक अजीब बात है कि एक व्यक्ति शराबबंदी के खिलाफ बोल रहा है, जबकि वह महात्मा गांधी की तस्वीर की पृष्ठभूमि में खड़ा होता है।"
गायघाट विधानसभा के राजद प्रखंड महासचिव राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी रेहान शेख, सक्रिय नेता डॉ. राशीद इकबाल, डॉ. अज़हर आदि ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी दी। उन्होंने तेजस्वी यादव को क्षेत्र की समस्याओं और विकास की आवश्यकताओं से अवगत कराया।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वे जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राजद सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करें और आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करें