गायघाट में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध दुकान से 64 बैग खाद जब्त, FIR दर्ज...

TV24 News / गायघाट: प्रखंड में कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बुधवार को उर्वरक की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बखरी चौक स्थित एक अवैध दुकान पर छापेमारी कर कुल 64 बैग रासायनिक उर्वरक जब्त किए।

कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार के मुताबिक क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बखरी चौक पर एक दुकान बिना लाइसेंस, बैनर और बोर्ड के संचालित पाई गई। टीम को देखते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया।


छापेमारी के दौरान जब्त किए गए उर्वरकों में शामिल हैं—
13 बैग डीएपी (DAP), 33 बैग अमोनियम सल्फेट, 18 बैग एनपीके (NPK)
      कृषि निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने इस मामले में अज्ञात दुकानदार के खिलाफ गायघाट थाना में FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन भी सौंप दिया है।

सभी जब्त किए गए खादों को नजदीकी वैध दुकानदार भोलू कृषक केंद्र, बखरी के जिम्मेनामा पर सुपुर्द किया गया है।
यह कार्रवाई कृषि विभाग की सतत निगरानी और फील्ड विजिट के तहत की गई है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान...
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में उर्वरक की कालाबाजारी और अवैध बिक्री रोकने के लिए ऐसे छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि कहीं भी बिना लाइसेंस खाद बिक्री या अधिक दाम पर बिक्री की जानकारी मिले तो विभाग को तुरंत सूचित करें।