ज्ञान ज्योति मॉडल स्कूल में भारी अनियमितताएँ उजागर, TV24 News की टीम ने खोली पोल, प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार...
गायघाट / TV24 News: जांता में संचालित ज्ञान ज्योति मॉडल स्कूल की वास्तविक तस्वीर उस समय सामने आई जब टीवी24 न्यूज़ की टीम बच्चों से बातचीत व उनकी प्रतिभा जानने के उद्देश्य से विद्यालय पहुंची। लेकिन स्कूल परिसर में जो हालात दिखे, वह चौंकाने वाले थे।
विद्यालय में 80 से 100 बच्चों के नामांकन का दावा किया जाता है, जबकि मौके पर केवल 2–3 शिक्षक ही नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि इनमें से किसी भी शिक्षक के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या टीचिंग डिग्री मौजूद नहीं थी। न ही विद्यालय के पास किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन पाया गया।
बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल...
निरीक्षण के दौरान टीम ने जब फर्स्ट एड बॉक्स देखा, तो उसमें रखी दवाइयां एक्सपायर मिलीं। छोटे बच्चों वाले विद्यालय में इस तरह की गंभीर लापरवाही सुरक्षा मानकों पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
विद्यालय परिसर में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं,
बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित मैदान नहीं,
कक्षाओं में आवश्यक अध्यापन संसाधनों का अभाव साफ दिखा।
इस दौरान कई कक्षाओं में शिक्षक मौजूद नहीं मिले, जबकि बच्चे बिना निगरानी के बैठे पाए गए।
बातचीत का मकसद, रिपोर्टिंग की मजबूरी...
टीवी24 न्यूज़ की टीम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा पहचानना था, उनसे बातचीत कर उनकी सीखने की स्थिति जानना था। लेकिन हालात देखकर टीम ने महसूस किया कि समस्या को उजागर करना ही क्षेत्र की जनता और अभिभावकों के हित में है।
स्थानीय लोगों में स्कूल की लापरवाही को लेकर चर्चा तेज है, और सवाल यह उठ रहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन, बिना योग्य शिक्षकों और बिना बुनियादी सुविधाओं के विद्यालय कैसे संचालित हो रहा है।