जेल से छूटने के बाद कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे : मुज़फ़्फ़रपुर कारा में बंदियों को दिलाई गई शपथ
मुज़फ़्फ़रपुर : बुधवार को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 'हक हमारा भी है' कैंपेन के अंतर्गत नौवें दिन मूज़फ्फरपुर कारा में बंदियों के बीच में अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएलएसए सेक्रेटरी संदीप अग्निहोत्री पैनल लॉयर एवं कारा अधीक्षक, कारा उपाधीक्षक एवं सभी सहायक अधीक्षक के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों के बीच में बंदियों को उनके बाद संबंधित एवं उनके जेल में संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा डीएलएसए के सचिव द्वारा सभी बंदियों को यह शपथ दिलाई गई कि वह जेल से छूटने के बाद वह कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे ताकि फिर से जेल आना पड़े. सभी बंदियों ने यह शपथ ली इस इस कार्यक्रम में महिला बंदी भी उपस्थित रहे. इस आशय की जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश सिंह मेहता ने दि।