गायघाट में दो जगहों पर ग्रामीणों ने पकड़ा सरकारी आनाज, कालाबाजारी के आशंका पर थाने पहुंची गाड़ी, फिर क्या जाने...
मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के अलग अलग जगहों से ग्रामीणों ने कालाबाजारी की आशंका को लेकर दो वाहनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. बता दें कि बुधवार को ग्रामीणों ने मैठी टोल प्लाजा के समीप और तुर्कटोलिया के आसपास मिड - डे मील चावल की गाड़ियों को कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि डोर स्टेप डिलीवरी की वाहन मिड डे मील का चावल लेकर विभिन्न विद्यालयों डिलीवरी देने के लिए निकली थी, और विद्यालयों में मिड डे मिल का चावल दिया जा रहा था और लौटने के दौरान ग्रामीणों ने उक्त वाहन को कालाबाजारी की आशंका में पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी, बताया गया की एक वाहन में तकरीबन 10 क्विंटल चावल था जबकि दूसरे वाहन में तकरीबन 23 क्विंटल चावल लोड था.
◆ गायघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने क्या कहा सुनिये...
वही गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गायघाट थाना पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
गायघाट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा की थानाध्यक्ष ने सूचना दी जिसके बाद आज पूरे मामले की जांच करने पहुंचे तो पाया की थाना में एक पिकअप और एक टाटा 407 वाहन लगा है, जिसपर तकरीबन 66बोरा चावल लोद है, साथ ही कहा की जब रसीद की जांच की गई तो पाया गया की एक वाहन को तीन जगह चावल डिलीवरी करना था और दूसरे वाहन को छः जगह डिलीवरी करना था. साथ ही कहा की ग्रामीण शक के आधार पर पकड़ लिए होंगे, ऑनलाइन पोर्टल पर भी जब चेक किए तो दिखा रहा था की किस विद्यालय को कितना जा रहा था. इसलिए प्रथम दृश्य कालाबाजारी नही लग रहा है.

